Breaking News

सासद ने गांव का किया दौरा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा ( रोहतास ) काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने गोसाईपुर श्री खिंडा, गोपालपुर ,मॉडिहा आदि गाव का दौरा किया। ग्रामीणों से रूबरू हुए, ग्रामीणों ने अभिनंदन समारोह का आयोजन करते उनका अभिनंदन किया और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा ।इस मौके पर श्री खिंडा गांव में कल्याण सिह ने स्वागत करते हुए सांसद से गांव में छठी घाट पोखरे में छठी घाट निर्माण की मांग की। इस मौके पर नगेन्द्र चन्द्रवँशी , पूर्व जिला पार्षद सदस्य रवि शंकर सिह, अरविंद उपाध्याय , रूपेश चंद्रवंशी चौधरी माखन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!