एक माह से चले आ रहे हैं अखंड हरिकीर्तन का समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा(रोहतास )थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक माह से चले आ रहे हैं अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया। इसके बाद प्रसाद का वितरण लंगर में किया गया। इस मौके पंचायत के मुखिया तृप्ति देवी ने उपस्थित लोगों को सम्मानित किया । कार्तिक महीने के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से महावीर मंदिर के प्रागंण में हरि कीर्तन का कार्यक्रम भटौली गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जाता हैं और माह के अंतिम पूर्णिमा को भंडारा कर प्रसाद वितरण किया जाता है। कार्तिक महीने का पावन पूर्ण कार्तिक पूर्णिमा पर भंडारा किया गया । हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर पंचायत के मुखिया तृप्ति ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की पूजा पाठ और हरि कीर्तन होता है वातावरण की शुद्धि और इस तर से कार्यक्रम आयोजित होने से गांव में सामाजिकता और पेम का प्रतीक झलकता है। इस तरह का कार्यक्रम सभी गावों में होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित नोखा प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख धन्नजय कुमार, कैलाश पासवान,सरपंच शैलेंद्र कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,रंग लाल सिंह,अशोक कुमार,धर्मेंद्र कुमार, लाल बिहारी राय, दीनानाथ राय,आनद राय,चंदन कुमार,शशि राय,अजय भट्ट,ज्योतिष, सुनील,डब्लू, हरे राम, रामचंद्र ,अनिल आदि ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!