प्रार्थना के दौरान अचानक बेहोश होकर दो छात्रा गिरी
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - शनिवार को महनार नगर के मध्य विद्यालय महनार बालक में प्रार्थना के दौरान अचानक बेहोश होकर दो छात्रा गिर गई।जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया।घटना को लेकर बताया गया कि मध्य विद्यालय महनार बालक में प्रार्थना सभा के दौरान अचानक दो छात्रा बेहोश होकर गिर गई।छात्रा की बेहोश होकर गिरने के बाद तुरंत विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनो का इलाज किया।बताया गया कि महनार नगर के खरजम्मा निवासी उमेश राय की पुत्री मनीष कुमारी एवं नगर के नयाटोला वार्ड संख्या 12 निवासी सजिन्दर राम की पुत्री चचंल विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान लाइन में खड़ी थी और अचानक गिर गई।हालांकि इलाज के बाद दोनों छात्रा की स्थिति अब सामान्य बताया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!