Breaking News

अनुदानित मूल्य पर किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग के किसान भवन ने अनुदानित मूल्य पर किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 10 वर्ष से कम के वैरायटी भेद नाम 187 आज लगभग 12:15 किसान को बीज वितरण किया गया जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश चंद्र राय,किसान सलाहकार शिवकुमार मनी कार्यपालक सहायक अनिल कुमार मल्लिक उपस्थित थे।बीज उठाव करने बालो में सहेली देवी,रामबली सहनी,शांति देवी, ललन पासवान,राजेन्द्र पासवान, केशव पासवान,रणधीर सिंह,सहित दर्जनों किसान ने किसान भवन से अनुदानित मूल्य पर गेहूं के बीज का उठाव किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!