प्रमुख सविता देवी बनी बिहार ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के राज्य स्तरीय सदस्य, जनप्रतिनिधि ने दी बधाई
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड प्रमुख सविता देवी को मनरेगा के राज्य स्तरीय बिहार ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद का सदस्य बनाए जाने पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों आदि ने प्रखंड प्रमुख का सम्मानित किया।महनार प्रखंड के जावज गांव में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों आदि ने प्रखंड प्रमुख सविता देवी को सम्मानित करते हुए कहा कि बिहार ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद का सदस्य मनोनीत होकर सविता देवी ने महनार का नाम रोशन किया है।उन्होंने कहा कि सविता देवी का सम्मान पूरे महनार का सम्मान है।जिससे हम सभी पंचायत समिति सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने सम्मान के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप मनरेगा योजना को जमीन पर लागू करेंगी ताकि महनार के विकास को पंख लग सके।
इस सम्मान कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला ने किया।प्रमुख सबिता देवी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर उप प्रमुख कल्याणी देवी,पंसस स्वीटी कुमारी,रीना देवी,मो ताहिर,संजीव महतो,गेनहारी पासवान,कैलाश राय,किरण देवी,ममता देवी,सामाजिक कार्यकर्ता ई रामानंद सिंह,बिपिन ठाकुर,संतलाल सिंह,मुखिया मधु कुमारी,राजू कुमार,सीकेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया मुकेश राय,अरुण महतो,पृथ्वी पासवान,बिनोद चौधरी,शिवचन्द्र पासवान,शोभनन्द राय,नीतीश कुमार,शिवचन्द्र सिंह,अनिल कुमार सिंह आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों आदि ने स्वागत एवं सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!