विधायक फंड द्वारा रोड पियारा बाल पथ कमीशनखोरी की चढ़ी भेट
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 के शिवपुर हरिहर मेन रोड से पियरा बाल गांव को जोड़ने वाली पीसीसी ढलाई पथ एक टाली का भार भी सहन नहीं कर सका।बालू लदे टाली के गुजरते ही नाले के ऊपर बना रोड टूट गया। इसकी कुल लागत 740300 रु है।ये रोड स्थानीय विधायक अनिता देवी द्वारा अनुसंसित मुख्य मंत्री शहरी विकास योजना के तहत बनाया गया।जिसके कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभिनियंत्रण संग0 कार्य प्रमंडल 2 के द्वारा बनाया गया था।इस रोड के टूटने से पियरा बाल जाने वाले चार चक्का वाहनों का आना जाना बाधित हो गया है।वही ग्रामीणों से बात करने पर बताया गया की इस रोड निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।जिसके रोड टूट गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!