Breaking News

ग्राम चौपाल सह विकास शिविर में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए अधिकारी


जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट

दिनांक 08.11.2022 जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के निर्देश पर जमुई जिले के सभी प्रखंडों में लगातार एक के बाद एक विकास शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें आम जनता की समस्याओं का समाधान आन द स्पॉट किया जा रहा है।

      इसी क्रम में आज दिनांक 08.11. 2022 को लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया ग्राम पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ग्राम चौपाल- सह - विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा किया गया। ग्राम चौपाल सह विकास शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं जनता के समस्याओं का समाधान किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जटिल समस्याओं से संबंधित आवेदन के निस्तारण यथाशीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम विकास शिविर में जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा आम जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि विकास शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है एवं आम जनों की समस्याओं को त्वरित गति से निपटारा करना है।

  जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ग्राम चौपाल से विकास शिविर में चिनबेरिया पंचायत में हर्बल पार्क बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।। ग्राम विकास शिविर में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य, पेंशन, इंदिरा आवास एवं अंचल कार्यालय से संबंधित समस्याओं का निष्पादन मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों के द्वारा कराया गया। उनके द्वारा ग्रामीणों के बीच ग्राम स्वच्छता के संदेश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिए गए।

    ग्राम विकास शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेंशन सहित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए और संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम चौपाल- सह- विकास शिविर में मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीपुर, अंचल अधिकारी लक्ष्मीपुर सहित प्रखंड के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड की जनता के द्वारा उपस्थित होकर ग्राम चौपाल सह विकास शिविर का लाभ उठाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!