वायरल वीडियो की पीड़ित महिला से मिली जनवादी महिला समिति की जांच टीम
राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // विभूतिपुर जनवादी महिला समिति की एक जांच टीम ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया उत्तर पंचायत में एक महिला के साथ पैसा के लेनदेन एवं शारीरिक शोषण के मामले में वायरल वीडियो कांड की जांच पड़ताल किया । जांच टीम इस नतीजे पर पहुंची के महिला के साथ ब्लैकमेल करने का काम उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 5 के एक युवक के द्वारा किया गया । साथ ही महिला के साथ मारपीट भी करने का काम किया है । उक्त महिला काफी डरी सहमी हुई है जिसकी सुरक्षा की जरूरत है। जांच दल ने पुलिस प्रशासन से उक्त महिला को पूर्ण सुरक्षा देने एवं ब्लैकमेल करने वाले युवक के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है। जांच टीम में जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव नीलम देवी , जिला संयुक्त सचिव बसंती देवी ,सुलेखा कुमारी अंचल सचिव जनवादी महिला समिति विभूतिपुर , अचल अध्यक्ष किरण कमल एवं पार्वती देवी शामिल थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!