Breaking News

जेडीयू के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव अभियान को लेकर महुआ के जागेश्वर राय को बड़ी जिम्मेदारी


वैशाली: महुआ ।
बिहार के कुढ़नी उप चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी के रूप में मनोज कुशवाहा के पक्ष में चुनाव अभियान को लेकर महुआ के जागेश्वर राय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी की ओर प्रदेश महासचिव के पद पर रहे जागेश्वर राय को जदयू प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने का बड़ा उत्तरदायित्व दिया गया है। उन्हें कुढ़नी में प्रत्यशी के पक्ष में चुनाव प्रसार करने का विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। जागेश्वर यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दिया गया उसपर खड़े उतकर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में अपनी सहभागिता देंगे । उनके जिम्मेदारी सौपे जाने से स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दिया है । बधाई देने वालों में ब्रजेश पटेल, संजय गुप्ता, अनील गुप्ता, अमित झा, युवा जेडीयू के दीपक कुमार दीपू, धर्मेन्द्र कुमार यादव राम प्रवेश राय आदी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!