किसान आंदोलन के जीत की बरसीअखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
वैशाली: लालगंज 13 महीनों से दिल्ली के सीमाओं पर चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन के जीत की बरसी पर संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने लालगंज के बेदौली चौक पर विजय जुलूस और सभा किया। किसान नेताओं ने किसान आंदोलन के साथ मोदी सरकार द्वारा किए गए 15 सूत्री समझौते को तत्काल पूरा करने की मांग की। साथ ही बिहार में एपीएमसी एक्ट को पुनः बहाल करने की भी आवाज उठाई। विजय जुलूस का नेतृत्व किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद प्रेमा देवी, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष राम पारस भारती, नटवरलाल सिंह, सुरेंद्र राम, शंभू सिंह, मुन्ना सिंह, डॉक्टर बी सिंह, मणिकांत, सोनू कुमार, दिवाकर कुमार, मनोज कुमार आदिकिसान महासभा के नेताओं ने किया। नेताओं ने क्षेत्र के किसानों से 26 नवंबर को ऐतिहासिक किसान आंदोलन के बरसी पर बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राजभवन मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की किसानों से अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!