राघोपुर में खाद की कालाबाजारी पर लगे लगाम
वैशाली: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने निजी खाद बीज वितरकों पर डीएपी खाद एवं बीज का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। कहा है कि डीएपी के कालाबाजारी से किसान परेशान है। अगर समय से डीएपी और बीज का वितरण किसानों के बीच नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने पर विवश होगी। किसानों ने कहा कि अभी गेहूं की खेती का माकूल समय है। किसान खेतों की तैयारी कर चुके हैं और कर भी रहे हैं। अभी तक सरकारी गोदामों में खाद उपलब्ध नहीं है बल्कि प्रखंड में जो सरकारी बीज आई है वह काफी घटिया किस्म की है। अंकुरण प्रभावित हो सकता है। जानकारी मिली है कि डी ए ओ और बीएलओ की मिलीभगत से निजी लाइसेंस धारी खाद एवं बीज वाले वितरक बड़े पैमाने पर खाद और बीज का कालाबाजारी कर रहा है। किसानों को डीएपी खाद अट्ठारह सौ से दो हजार रुपए में बेचता है। किसानों ने मांग की है कि जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के खाद बीज वितरण की जांच कर दोषी पर कठोर कार्यवाही करें। अन्यथा किसान विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने पर विवश होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!