Breaking News

आलमपुर डीह में हर्षोल्लास के साथ श्री सीताराम नाम महायज्ञ का हुआ आयोजन



समस्तीपुर // जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत वार्ड 13 आलमपुर डीह बीच टोल महावीर स्थान में श्री सीताराम नाम अष्टयाम महायज्ञ का समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजन बीते मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया । 



आचार्य राजाराम , आचार्य सुखसागर , आचार्य हरिश्चंद्र के द्वारा 59 श्रद्धालु को विधि-विधान के साथ आलमपुर की ऐतिहासिक पोखर तालाब के तट पर पूजा अर्चना कर कलश में गंगा जल भरकर अष्टयाम महायज्ञ स्थान आलमपुर डीह बीच टोल सार्वजनिक महावीर स्थान पहूंचकर विधि विधान व आठ पहर के लिए संकल्प लेते हुए कलश स्थापित किया । रोहित बाबा के द्वारा ठाकुर बाबा को स्थापित किया गया वहीं अखंड रामायण पाठ उमेश बाबा एवं रामेश्वर बाबा के द्वारा किया गया । आलमपुर डीह संकृतन मंडली के द्वारा महामंत्र जाप आरंभ किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!