Breaking News

'मेरा विद्यालय मेरी जिम्मेदारी' को मानकर एक-एक विद्यालय को गोद ले: पदाधिकारी जिलाधिकारी


वैशाली:
हाजीपुर डीआरसीसी भवन हाजीपुर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि 'मेरा विद्यालय मेरी जिम्मेदारी' के तहत पदाधिकारी एक-एक विद्यालय को गोद लेकर वहाँ बेहतर वातावरण के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की असीमित सम्भावनाएँ है। दरअसल, जिलाधिकारी के द्वारा वैशाली जिला के सभी 2286 विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की जाँच 6 एवं 9 नवम्बर को कराने का निदेश दिया गया है जिसके लिए कुल 457 पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रत्येक पदाधिकारी को अधितम पाँच विद्यालयों की जाँच कर प्रतिवेदन देनी है। पदाधिकारीवार विद्यालयों को टैग कर दिया गया है। इसके लिए बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (BEST) ऐप डेवलप किया गया है, जिसपर जाँच प्रतिवेदन ऑन स्पॉट अपलोड करना है। विद्यालयों की जाँच की बिन्दु, जाँच कैसे करनी है तथा प्रतिवेदन कैसे बनाना है के संबंध में आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। इसमें ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 457 पदाधिकारी जो इस कार्य के लिए लगाये गये हैं विद्यालयों की जाँच स्वंय करेंगे। इसमें खानापूर्ति नहीं चलेगी। प्रतिवेदन बिलकुल वास्तविक होना चाहिए। जाँच के क्रम में किसी के प्रभाव में नहीं आना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसका उदेश्य विद्यालयों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करनी है जिसके आधार पर जो भी जरूरते होंगी उसे पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को जिन पाँच विद्यालयों की जाँच करनी है उसमें जिस विद्यालय की स्थिति सबसे कमतर होगी उसे पदाधिकारी गोद लेंगे और उन पाँचों में इसे सबसे बेहतर बनाएँगे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का प्रयास न केवल राज्य बल्कि देश भर में सम्भवतः यह पहला प्रयास है। जिलाधिकारी महोदय के निदेश पर इसे एक नवाचार के रूप में लिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 से 90 प्रतिशत बच्चें सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस प्रयास से सरकारी विद्यालयों में एक बेहतर माहौल बनेगा जिसका लाभ वैशाली के बच्चें उठायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त जाँच पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!