नेहरू बाल हृदय के सच्चे पारखी थे: अरूण
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निशा लाल नेहरू की जयंती आयोजित कर उनके तैल चित्र पर उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उक्त अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि चाचा नेहरू द्वारा देश के लिए दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सोमवार के दिन आयोजित जयंती के अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि नेहरू के द्वारा देश के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और कल कारखानों की जो नीव रखी गई वह आधुनिक भारत की नींव थी। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में शिशुपाल कुमार , अरविंद कुमार , राकेश कुमार , निधि कुमारी , संजना कुमारी , रीता कुमारी , मोहम्मद मुमताज सहित समस्त अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!