Breaking News

कृषक कल्याण समिति द्वारा आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में शामिल टीमों को किया गया पुरस्कृत


वैशाली: महुआ ।
महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ‌कृषक कल्याण समिति द्वारा आयोजित लक्ष्मी पूजा महोत्सव का समापन माँ लक्ष्मी का शोभायात्रा तथा विसर्जन कर किया गया। साथ ही नाटक प्रतियोगिता में शामिल टीम को पुरस्कार देने के लिए समारोह किया गया। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे नवयुवक नाट्य कला परिषद मधौल, दूसरे स्थान पर बाल कला मंच मंगुराही तथा तीसरे स्थान पर नवयुवक कला बाबनघट को शील्ड,सर्टिफिकेट,मेडल तथा सहयोग राशि सम्मानित अतिथि जद यू के प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन,समिति के अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह तथा सचिव जयकुमार सिंह के द्वारा दिया गया।वहीं नाटक के सर्वश्रेष्ठ नायक मंगुराही,सर्वश्रेष्ठ नायिका,खलनायिका तथा कॉमेडी के लिए मधौल को शील्ड तथा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।सम्मान सभा के कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय द्वारा BPSC टॉपर सुधीर कुमार को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो से डॉ आसमा परवीन के कर कमलों से सम्मानित किया गया।साथ ही साथ पुस्तकालय के सक्रिय सदस्य रजनीश, चंचल, विवेक, सूरज,मनीष, रौनक,मुन्ना, अनूठ, प्रितेश, अविनाश गोलू,बिट्टू, शुशांत,प्रभात, ई. अजित तथा रामजी प्रसाद सिंह को भी अंगवस्त्र तथा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के कार्यक्रम को डॉ अजय कुमार एवं अखिलेश कुमार सुमन ने संचालित किया।कार्यक्रम में डॉ विश्वनाथ कुमार, राजीव नयन सिंह, सरपंच धर्म दास,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, डॉ मंजय,राजेश कुमार, सुरेश कुमार निराला,दीपक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!