Breaking News

मौत और घायल करने की काउंटर केस दर्ज


वैशाली:
महुआ देसरी सड़क पर हरपुर ओस्ती चौक के पास एक चाय दुकानदार की मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना में एक ओर से मारपीट कर जख्मी कर देने से मौत हो जाने का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरी ओर से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए आवेदन थाने को दिया गया है। यहां मारपीट है या सड़क दुर्घटना। इसकी जांच में पुलिस लगी है। 

यह घटना बीते रविवार की देर शाम करीब 8:00 बजे की बताई गई है। मृतक कलेश्वर पंडित हरपुर ओस्ती के रहने वाला था और वह उसी चौक पर चाय नाश्ता का दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पुत्र उमाशंकर पंडित ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि चाय पीने के बाद जब पैसा मांगा गया तो दूसरे पक्ष के द्वारा लाठी डंडा रोड से प्रहार किया गया। जिसमें कलेश्वर पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में महुआ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि पीएमसीएच पहुंचने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना में एक परिवार के चार सदस्य को आरोपित किया गया है। यह भी बताया गया है कि जब वे लोग घायल को लेकर महुआ गए तब 70 से 75 की संख्या में पहुंचकर लोगों ने घर पर हंगामा मचाया। फायरिंग के साथ बम भी फोड़े। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर दूसरे गुट के मिर्जानगर निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र विकास कुमार ने भी मारपीट करने कर घायल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे अपने ममेरा भाई के साथ महुआ जा रहे थे। इस बीच उक्त चौक के पास दुर्घटना हुई। दुर्घटना में वह बाइक से गिर पड़े। इस बीच उनके साथ मारपीट की गई। इसमें विकास कुमार मारपीट में घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए महुआ से पटना भेजा गया यह भी। बताया गया है कि उनका ममेरा भाई बाइक लेकर किसी तरह निकल गया। इधर कुछ लोग बाइक से घटना होना भी बता रहे हैं। दोनों आवेदन मिलने के बाद घटना है यह सड़क दुर्घटना। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इधर चाय दुकानदार की मौत पर शोक में चौक की सारी दुकानें बंद रही। घटना से यहां दो गुटों में तनाव व्याप्त है। पुलिस यहां सक्रियता बरत रही है। मंगलवार को यहां गांव में पुलिस मुस्तैद रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!