दावथ में धूम-धाम से संपन्न हुई तुलसी ब्रह्म की पूजा
रोहतास दावथ ग्राम में स्थित श्री तुलसी ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव मंगलवार को धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। पंडित रामजी तिवारी के मंत्रोच्चार तथा तुलसी ब्रह्म बाबा के जयकारे के साथ वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न हुआ। कार्तिक के पूर्णिमा के दिन तुलसी ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजन 150 वर्षों से किया जाता है। बाबा लोक आस्था एवं धार्मिक केंद्र के रूप में इनका अपना एक विशेष महत्व है। पूजनोत्सव के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया । कई गावों में पूरे क्षेत्र की जनता का श्रद्धा एवम विश्वास है। यहां जो भी आते हैं उनकी मनोकामना बाबा के महिमा से पूर्ण होता है । वार्षिक पूजनोत्सव में नंद बिहारी सिंह,पुनि सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल सिंह ,मनोज कुमार सिंह सीताराम मनोज सिंह, भुट्टी सिंह, पंचम सिंह, बाबू भैया, बमबम सिंह , चिंटू सिंह, मयंक सिंह, सहित कई लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!