मृतक का शव आते ही गांव में शोक
वैशाली: बिदुपुर दिल्ली में सड़क हादसे में हुए मौत के बाद मंगलवार को बिदुपुर के चेचर गांव में शव पहुचते ही कोहराम मच गया गांव के लोग चीखते चिल्लाते उसके दरवाजे पर पहुचे वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मिली जानकारी के अनुसार गांव के स्व श्याम नंदन सिंह का पुत्र 45 वर्षीय जयप्रकाश सिंह दिल्ली के जहांगीरपुरी में रह कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। ड्यूटी जाने के क्रम में बीते 13 नवम्बर को किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद उसके शव को पैतृक गांव चेचर लाया गया शव के आते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया ग्रामीण निर्भय सिंह ने बताया कि जयप्रकाश अपने घर का एक मात्र कमाने वाला ब्यक्ति था दो छोटी छोटी बच्ची और परिवार निराश्रित हो गए हालांकि बिदुपुर सीओ एव थानाध्यक्ष को उनके परिजनों द्वारा आवेदन देकर आपदा से मिलने वाले सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का गुहार लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!