बस स्टैंड के नए संचालक को आज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, गम्भीर रूप से हुआ घायल
वैशाली/पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग पर बहुआरा चौक पर स्थित बस स्टैंड के नए संचालक को आज्ञात बदमाशों के द्वारा मारी गई गोली से गम्भीर रूप से घायल स्टेंड संचालक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है उनका इलाज पटना के प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। गम्भीर रूप से घायल संचालक को दो गोलियां लगी है एक गोली पेट में एवं एक गोली पांव में लगी है।
गौरतलब होगा की चकबीर बांकी गांव निवासी शिवजी राय के पुत्र जितेन्द्र राय को बदमाशों ने शनिवार की रात उस समय गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जब वह महुआ ताजपुर मार्ग के बहुआरा चौक पर स्थित अपने बस स्टैंड में एक व्यक्ति के साथ कार्यलय में बैठे हुए थे इसी क्रम में बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाश आए एवं संचालक पर अंधाधुन फायरिंग कर दी बताया जाता है कि बदमाशों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिसमें से दो गोलियां संचालक को लगी अंधाधुन फायरिंग कर बदमाश बाइक से फरार हो गए घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मार्ग को बहुआरा में जाम कर याता यात बाधित कर दिया इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा।घायल स्टेंड संचालक को इलाज के लिए आनन फानन में हाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया जहां पटना के एक निजी अस्पताल में घायल संचालक का इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कइ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की है।
इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जा रही है हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!