चनकी पंचायत में स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास ) नोखा प्रखंड के चनकी पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित करके शहर सफाई अभियान शुरू की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत सरकार भवन पर वीडियो देवेंद्र पासवान ,मुखिया शीला देवी और स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने संयुक्त रूप से किया। इसमें ग्रामीणों को डस्टबिन का वितरण किया गया। ई-रिक्शा को पंचायत के वार्ड में रवाना किया गया । सफाई कर्मियों को कहा गया कि प्रतिदिन गांव की नली गली की सफाई करें और ग्रामीणों को कहा गया कि आप लोग ई रिक्शे वाले को ही घरों से निकले हुए ठोस और तरल कचरा को दे मौके मुखिया शिला देवी की अध्यक्षता की। मौके पर विवेक सिंह ,बबलू गुप्ता ,राकेश कुमार ,पपू पासवान ,मुखिया चितरंजन तिवारी ,दयानंद सिंह ,दीनानाथ सिंह स्वच्छता में संजय आज़ाद सिंह रिकेन्द्र ,अमित ,गिरी जी ,हरिवंश सिंह ,सफाई कर्मी ,वार्ड सदस्य ,ग्रामीण जनता थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!