Breaking News

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्काउट गाइड रहेंगे तैनात


वैशाली:
हाजीपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर हाजीपुर शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर सैंकड़ो स्काउट गाइड ट्रैफिक कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त किए गए हैं। भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला के मौके पर जिले के लगभग 800 स्काउट एवं गाइड विभिन्न विद्यालयों से अपने शिक्षकों के साथ आकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे, साथ ही विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात को भी नियंत्रित करेंगे, और इस कार्य में स्काउट गाइड को सभी चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त किया गया है और वे बखूबी यातायात को कंट्रोल कर रहे हैं। जिला संगठन आयुक्त रितुराज एवं जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने सभी स्काउट्स गाइड्स को मार्गदर्शन दिया।भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र छात्राओं की भूमिका कार्तिक पूर्णिमा मेला के दिन विशेषकर घाटों पर दिखेगी। स्काउट गाइड भीड़ को नियंत्रित करते हुए लगातार अपनी सेवा दो पालियों में देंगे।मुख्य रूप से राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में स्काउट गाइड का नियंत्रण कैंप लगाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण के नेतृत्व में 95 शिक्षकों का संचालन समिति बनाया गया। सभी चौक, चौराहे, एवं घाटों पर स्काउट गाइड के साथ स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन रहेंगे तैनात। भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा लगाया गया सहायता शिविर का उद्घाटन 7 नवंबर को किया जाएगा, जिसमें प्राथमिक उपचार ,खोया पाया एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस शिविर के संचालन में धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार वर्मा, श्रवण कुमार, उमेश चौधरी, निरंजन कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, भुषण भक्त, जीतेश कुमार, अनु कुमारी, जागृति, करुणा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षकों की भूमिका अहम रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!