Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा द्वारा लगाया गया हेल्प डेस्क


जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के तत्वधान में देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के प्रांगण में हेल्प डेक्स लगाया गया,जिसकी अगुवाई नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने की। 

मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सर्दी गर्मी बरसात हो या कोरोना महामारी जैसे समय में भी 24 घंटे सक्रिय रहते हैं।रक्तदान, स्वच्छता, वन संरक्षण जैसे विभिन्न प्रकार के सामाजिक क्षेत्रों में अपनी महती भूमिका निभाते हुए विश्व का सबसे बड़ा व लोकप्रिय छात्र संगठन बनकर उभरी है। आज डीएसएम कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाकर नए छात्र छात्राओं का मदद कर रहे हैं विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता फार्म भरने में कोई त्रुटि ना रहे इसका बखूबी ख्याल रखते हैं। 

अभाविप के जिला संयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  हर प्रकार के कार्यों को करने में सक्षम है। जब कभी भी किसी प्रकार की समाज के अंदर समस्याएं उत्पन्न होती है तो उसे दूर करने का सबसे पहला प्रयास विद्यार्थी परिषद ही करते आ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ छात्र संगठन बरसाती मैढक की तहत मात्र बरसात में टरटराती है , परन्तु अभाविप के कार्यकर्त्ता कैंपसों में 365 दिन सक्रिय रहकर विद्यार्थियों की समस्याओं का हल करते है।

वही मौके पर नगर कार्यालय मंत्री विशाल पासवान, नगर कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, मनीष कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!