सेना के जवान की ट्रेन में मौत,शव पहुँचा गांव, मचा कोहराम
वैशाली: बिदुपुर छुट्टी काटकर ड्यूटी पर जा रहे एक फ़ौजी की ट्रेन के रास्ते मे हुए मौत के बाद शव को पैतृक गांव चेचर बाग टोला लाया गया शव के घर आते ही कोहराम मच गया मृतक संतोष कुमार पासवान पिता हरी भगत जलनधर स्थित 87/4 टी बटालियन मे सप्लाई कोर मे हवलदार के पद पर तैनात था परिजनों ने बताया कि एक महीने की छुटटी काटकर बीते दो नवम्बर को हाजीपुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ा था रास्ते मे तबियत खराब हुई ट्रेन के पेसेंजर उन्हें कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर उतार दिया जेब मे पड़े आई कार्ड से ज़ब पता चला तो उसके शव को बिहार रेजिमेंट दानापुर लाया गया जहा से शनिवार को उसके शव को पैतृक गांव चेचर लाया गया यहां चेचर घाट पर बिहार रेजिमेंट के सूबेदार आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हवलदार एसके चौधरी, सैनिक राहुल कुमार, आनंद मोहन, आशीष सिंह और मंजीत कुमार ने दिवंगत सैनिक को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम विदाई की विदित हो कि मृतक संतोष कुमार पासवान तीनो भाई सेना मे ही रहे बड़ा भाई वकील भगत रिटायर्ड हो चुका है जबकि दूसरा भाई सेना के फायर फाइटर मे बरेली मे तैनात है संतोष अपने पीछे दो बेटे अमन और पवन तथा बेटी सुष्मिता को अपनी पत्नी सीमा के पास छोड़ गये स्थानीय चेचर घाट पर सेना के जवान, बिदुपुर पुलिस एव जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एव ग्रामीण की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गयी सभी ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!