Breaking News

बिक्रमगंज में द डीप सीटेट क्लास ने सीटेट की महा परीक्षा का किया आयोजन।


रोहतास: बिक्रमगंज:
द डीप सीटेट क्लास बिक्रमगंज रोहतास के संयोजक डायरेक्टर कंचन सर ने बिक्रमगंज में हर साल की तरह इस साल भी सीटेट की महा परीक्षा का आयोजन किया ।हर साल मुख्य परीक्षा से पहले महाटेस्ट का आयोजन दी डीप सीटेट क्लास करता है। कंचन सर के साथ कोचिंग के संचालक और प्रबंधक रितेश सर के मार्गदर्शन में इस परीक्षा का आयोजन श्री नागेंद्र झा महिला कॉलेज बिक्रमगंज में किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 से ऊपर अभ्यर्थी ने भाग लिया। यह परीक्षा आगामी सीटेट परीक्षा के लिए प्रतिभागियों के स्वआकलन, पूर्वाभ्यास और एक टॉनिकरूपी दवा का काम करता है । 150 प्रश्नों के लिए ढाई घंटे का समय दिया गया था । इस परीक्षा में रोहतास जिला के विभिन्न प्रखंडों और राज्य से बाहर के कुछ अभ्यर्थी भी शामिल थे ।यह भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से कतई कम नहीं थी। कंचन सर और रितेश सर समय-समय पर परीक्षा का फीडबैक बच्चों के बीच आकर लेते रहते थे ।विद्यार्थियों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। आमंत्रित सदस्यों ने भी इस परीक्षा का जायजा लिया ।उन्होंने इस परीक्षा की तुलना बेहतर प्रतियोगी परीक्षाओं से की। वही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि कंचन सर एक मार्गदर्शक, पथ प्रदर्शक ,विद्यार्थियों के प्रति लगनशीलता और इनका वृहद दृष्टिकोण विद्यार्थियों की उपलब्धियों की ऊंचाई के शिखर पर पहुंचाता है ।इनके पढ़ाने सरल तकनीक और तरीकों के चलते ही बिहार के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अनगिनत शिक्षक नौनिहालों के पढ़ाने के कर्तव्य पर विद्यमान हो चुके है।कंचन सर ने बताया कि पिछले सीटेट परीक्षा में संस्थान के 127 विद्यार्थि सफल हुए थे, 53 विद्यार्थि सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत है। 

आज के महापरीक्षा में निगरानी टीम के ओमप्रकाश सिंह ,प्रदीप कुमार, पंकज कुमार , अमन कुमार ,राजेश कुमार और अन्य महाविद्यालय के सहयोगी शामिल थे ।महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉक्टर अमरेंद्र कुमार मिश्रा का सहयोग अतुलनीय था ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!