विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को विद्यालय परिवार की ओर से किया गया सम्मानित
वैशाली: महुआ आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर, महुआ में आज पिछले छः महीने के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में कृषक कल्याण समिति परसोनिया मे हुए क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा सुष्मिता कुमारी और अनामिका कुमारी, कल्चरल प्रोग्राम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं से लेकर खो-खो विजेता रवि किशन एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सफल प्रतिभागी को सम्मानित करते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा -बच्चे ही विद्यालय की पहचान होते हैं जिस विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराते हैं निश्चित रूप से उनकी जीत से सारा विद्यालय परिवार गौरवान्वित होता है। सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपने बच्चों को मेधावी एवं सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर देनी चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में विद्यालय से शिक्षक के साथ-साथ बच्चे भी चले जाते हैं लेकिन उनके जाने के बाद भी उनका किया हुआ कार्य और सफल बच्चे की पहचान उस विद्यालय में प्रेरणा स्वरूप बनी रहती है। बच्चों के प्रतियोगिता में सफलता का श्रेय शिक्षक के साथ-साथ मीडिया बंधुओं को भी दिया जो सकारात्मक खबरें निकालकर बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक, सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी, संजय कुमार, मोहम्मद अफजल हुसैन, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, सारिका कुमारी, रंजीता कुमारी, गीता कुमारी ,आशा कुमारी के अलावा काफी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!