Breaking News

बीपीएससी टॉपर एवं डीडीसी वैशाली को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित


वैशाली: महुआ
राष्ट्रपति भवन, केबिनेट सचिवालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत देवेंद्र कुमार के महुआ प्रखंड क्षेत्र के मिर्जानगर आवास पर 67वीं बीपीएससी टॉपर सुधीर कुमार एवम डीडीसी वैशाली चित्रगुप्त कुमार ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बीपीएससी टॉपर एवं डीडीसी वैशाली को प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर डीडीसी वैशाली, चित्रगुप्त कुमार ने कहा आप जहां भी हो अपने कार्य के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित होंगे तभी आपको उस क्षेत्र में विशेष पहचान मिलेगी क्योंकि आप जहां काम कर रहे होंगे आपके साथ दर्जनों की संख्या में लोग उसी काम को करते रहते है। उन्होंने ऑडियंस के प्रश्नों का भी बखूबी उत्तर देते हुए बारीकी से समझाया। बीपीएससी टॉपर सुधीर कुमार ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा-किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बुनियाद मैट्रिक होती है ।आप सभी मैट्रिक के पूर्व लक्ष्य को निर्धारित करें, पर्याप्त किताब खरीदिए, सिलेबस का पूर्ण अध्ययन करें इसके बाद लगातार मेहनत करते हुए आप आगे बढ़े। एक बार असफल हो जाए तो हार नहीं माने उसकी कमी को दूर कर तब तक प्रयास करते रहे जब तक आप सफल नहीं हो जाते।उप सचिव देवेंद्र कुमार ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा -आप अपना टेस्ट हरदम स्वयं करते रहे, क्षेत्र में आपको कम नंबर आता हूं उसको तुरंत दुरुस्त करते हुए आगे बढ़े। एक बार प्रतियोगिता में बैठने के पूर्व पहले स्वयं को कई बार प्रतियोगिता के दौर से गुजारते हुए अपनी कमी को दूर करिए ।लक्ष्य आपके कदमों में दिखाई देगा। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पंचायत राज मिर्जानगर के मुखिया पति शैलेंद्र कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।इस अवसर पर दिल्ली पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, अंजनी कुमार, आलोक कुमार, सिद्धार्थ सावन, सुष्मिता कुमारी, अनामिका कुमारी, अनुष्का कुमारी, अनुप्रिया, अमृता कुमारी, रवि किशन कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!