Breaking News

राजेश्वर प्रसाद मुकेश चौथी बार बिदुपुर जदयू अध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए आसीन


वैशाली:  
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड द्वारा तय तिथि के अनुसार बिदुपुर प्रखण्ड जनता दल यूनाईटेड अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रखण्ड के नावानगर पंचायत अंतर्गत निजी विद्यालय एलिमेंट्री पाठशाला बिहवारपुर के प्रांगण में प्रखण्ड पर्यवेक्षक शक्ति किशोर, प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी धर्मवीर ठाकुर एवं सहायक प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया जिसमें बिदुपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जदयू के हजारों क्रियाशील सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री मुकेश को चौथी बार मूल पार्टी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया। आज यहां एक ऐसा माहौल देखने को मिला जहां पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को कैसे लोगों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए एक स्वर से चुनाव किया। आपको बतातें चलूं कि श्री मुकेश पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्ष 2003 से 2016 तक लगातार सात बार युवा जदयू के पद पर आसीन रहे वहीं नवम्बर 2016 में पहली बार मूल पार्टी के अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए, दूसरी बार 2019 के पार्टी द्वारा तय तिथि पर फिर से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और वर्ष 2021 में तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा मनोनीत किए गए थे। आज फिर उसी प्रकार पार्टी के सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से श्री मुकेश को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया। आपको बताते चलूं कि बिदुपुर प्रखण्ड में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए यह एक नज़ीर बन गया की आज तक कोई भी दल के कार्यकर्त्ता इतनी बार लगातार अध्यक्ष पद पर आसीन हुआ हो ! जनता दल यूनाईटेड संगठन को अपने कार्यकाल में श्री मुकेश ने एक ऊंचाई तक पहुंचाया है। आपको बताते चलूं कि जब से वे प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर आसीन हुए पार्टी के प्रति लोगों की रुचि और अधिक बढ़ी है आज उसी ta नतीजा है कि पार्टी इस बार के सदस्या में भी वैशाली जिला के सोलहों प्रखण्ड और एक नगर को ले ले तो उसमें प्रथम स्थान बिदुपुर प्रखण्ड का आता है जहां 1419 क्रियाशील सदस्य बनाए गए जिसकी उपलब्धि प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश को जाता है। बिदुपुर प्रखण्ड सिर्फ वैशाली जिला ही नहीं बल्कि बिहार प्रदेश में अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। आज इस चुनाव में तय समय में प्रस्तावक दयानंद भगत एवम् अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश्वर प्रसाद मुकेश द्वारा अध्यक्ष पद हेतु एक ही नामांकन दिया गया जिसे प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी धर्मवीर ठाकुर द्वारा सही पाया गया तथा श्री मुकेश को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इस खुशनुमा माहौल में हजारों साथियों ने फूल माला पहनाकर नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस चुनाव मेंमो. मेराज आलम सहित हजारों जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!