Breaking News

राष्ट्रनिर्माण में मीडिया की रही अहम भूमिका


वैशाली: हाजीपुर
,राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जन सम्पर्क कार्यालय वैशाली (हाजीपुर) में जिला भर के प्रेस प्रतिनिधियों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री किशोर कामत ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश ने सभी अतिथियों एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया और संगोष्ठी का प्रारंभ करते हुए विषय प्रवेश कराया गया। संगोष्ठी का विषय राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका था जिसका निर्धारण प्रेस काउन्सिल ऑफ इण्डिया के द्वारा किया गया था।

संगोष्ठी में मीडिया की ओर से श्री अमिताभ कुमार सिंह, श्री चन्द्रभूषण सिंह शशि, श्री अभिषेक शास्वत, श्री संतोष कुमार तथा समाज सेवी श्री अवधेश कुमार सिंह ने अपने-अपने विचार रखें। श्री अमिताभ कुमार सिंह ने मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसकी स्वतंत्रता और बाजारीकरण पर बल दिया। वहीं श्री चन्द्रभूषण सिंह शशि ने पत्रकारों के हित की बात उठायी। समाजसेवी श्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है और महत्वपूर्ण सूचना तंत्र है। इसी के माध्यम से देश-विदेश की सभी घटनाएँ और विचार आम जन तक पहुँच रहा है। अपने अध्यक्षीय भाषण में वरीय कोषागार पदाधिकारी ने कहा कि आजादी के पूर्व एवं आजादी के पश्चात राष्ट्र के निर्माण और इसे और मजबूती देने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने कहा कि देश की एकता अखण्डता बनाये रखने, समाजिक सद्भाव बढ़ाने, परम्परा और संस्कृति को सम्बर्द्धित करने और युवा वर्ग को आगे लाने में मीडिया के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर राष्ट्र को मजबूती प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे गौड़ नही हो साथ ही सही चीजों को सामने लाने की चुनौती आज मीडिया के समक्ष है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि बाजारवाद हावी है परन्तु मीडिया में संकुचन नही है।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अमर चौबे, प्रिंस कुमार, चन्द्रभूषण कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, नालिनी भारद्वाज, संतोष कुमार, विवेकतिवारी, रविन्द्र कुमार, अनिश कुमार, विक्रमजीत रंजेश कुमार झा, सराफत खान, सुधीर कुमार, बेबी कुमार, मिथलेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, मुरारी कुमार चौधरी, मनीष कुमार, श्रीराम सिंह, प्रिंस कुमार, ऋषभ कुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनीश कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!