Breaking News

मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग - नयागंज 28 टोला के पास हुए भीषण ट्रक हादसे में 6 बच्चों सहित 8 व्यक्तियों की मौत एवं तीन के घायल हो जाने की घटना के बाद लगातार जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों का गांव में आना जारी है।सभी मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।बताया गया कि सोमवार की सुबह को महनार विधायक बीना सिंह,राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।उन्होंने पूरे घटना की जांच की मांग किया।उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। विधायक बिना सिंह ने भी घटना पर दुख प्रकट करते हुए पूरे घटना की जांच कराने एवं की मांग किया।उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजनों को और अधिक मुआवजा राशि दी जाए।इसके अलावे राजद नेता पुलिस राय,अभय कुमार राय,जवाहर साह,जदयू के जिला प्रवक्ता महेंद्र राम,सहदेई बुजुर्ग प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी,स्थानीय राजद नेता मनोज राय, अवधेश कुमार सिंह, समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद सिंह,श्याम नंदन राय,अभिमन्यु राय,दलित सेना के अजय पासवान,मुखिया जितेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके अलावा पूर्व मुखिया अनंत साह,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह आदि सहित अन्य लोगों ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!