Breaking News

बालेश्वर सिंह सुदामा देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिला अमीन पाठ्यक्रम संचालन हेतु अस्थाई संबद्धता


हाजीपुर
(वैशाली ) बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना ,शिक्षा विभाग बिहार का स्वायत्त संस्थान द्वारा अमीन पाठ्यक्रम संचालन हेतु अस्थाई प्रत्ययन कोड कृष्णा झा,सहायक कार्यपालक पदाधिकारी , के निर्देशन में सहदेई प्रखंड के पहाड़पुर तोई, अंधरावर चौक स्थित बालेश्वर सिंह सुदामा देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अस्थाई संबद्धता दी गई है।विद्यार्थी सहायता सेवाएं विभाग आमीन पाठ्यक्रम के संचालन के लिए समर्पित आवेदन एवं घोषणा पत्र के आधार पर बोर्ड द्वारा भौतिक जांच निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर संस्था को अमानत पाठ्यक्रम के संचालन हेतु अस्थाई प्रत्ययन कोड 3815 AM2246 आदेश निर्गत की गई है। तिथि से एक वर्ष के लिए आवंटित किया गया है । बोर्ड ने कहा है प्रत्यायन कोड प्राप्त करने के क्रम में अगर किसी प्रकार का भ्रामक या गलत साक्ष्य प्रस्तुत किया गया तो यह बोर्ड द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के आवंटित कोड रद्द कर दिया जाएगा । अमानत पाठ्यक्रम कोर्स शुरू होने से स्थानीय विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है ।विद्यार्थियों कहना है कि स्थानीय स्तर पर कम खर्च में अमानत के कोर्स करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बालेश्वर सुदामा देवी सीनियर सेकेंडरी कैंपस में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हायर सेकेंडरी (10+ 2) क्लास , नर्सरी टीचर ट्रेनिंग ,अमानत ,बी बॉस से मैट्रिक इंटर की कक्षाएं एवं परीक्षाएं संचालित होती हैं। अमानत कोर्स के पाठ्यक्रम सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी प्रसन्न नजर आए। खुशी का इजहार करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू ,आर् एन सिंह, डीएन शर्मा, दिनेश सिंह, देवेंद्र सिंह, विनय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!