जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का नही हुआ चुनाव
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास) संगठन चुनाव को लेकर के प्रखंड अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बैठक की गई। दमड़ी साह के मंदिर में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर चौधरी रूपेश कुमार दोनो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जहां पर के काफी हंगामा देखने को मिला। दोनों पक्ष के समर्थकों द्वारा हंगामा होता रहा। जिस पर हाथ उठाकर के अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की माग की गई। काफी हंगामा होने के बाद केशव प्रसाद सिंह ने समर्थकों से हाथ उठाकर के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया। जिसमे नंदकिशोर चौधरी को विजेता घोषित किया गया। प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी राजेश कुमार गौतम ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के निर्देशानुसार गुप्त मतदान कराना है जो यहां पर नहीं हो पाया। और इतनी भीड़ थी कि कौन मतदाता है कौन नहीं पहचान करना मुश्किल था। इसलिए नियमानुसार चुनाव ना होने का चुनाव को स्थगित कर दिया गया। संगठन चुनाव को लेकर के नोखा में काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस मौके पर अशोक चौधरी, विजय सेठ, श्री भगवान कुशवाहा, अरविंद कुमार संजय कुमार, सहित काफी लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!