Breaking News

बिजली चोरी के आरोप में दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध बलिगांव थाने में जेई ने कराई प्राथमिकी दर्ज


वैशाली:
बालिगांव थाना क्षेत्र के बालिगांव एवं बहाउद्दीनपुर गांव में छापेमारी कर पातेपुर पावर सब स्टेशन के जेई ने बिजली चोरी करने के आरोप में दो उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्रथिमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में प्रथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

इस मामले में पातेपुर पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता अनिरुद्ध कुमार ने बालिगांव थाने में आवेदन देते हुए बताया कि एन बी पी डी सी एल के निर्देशानुसार राजस्व वसूली को लेकर बालिगांव थाना क्षेत्री के बालिगांव गांव में अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान ही पता चला कि उक्त गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी कमली देवी द्वारा मीटर को बाईपास कर सर्विस तार से टोका फंसाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जिससे कुल 322 वाट विद्युत भार का अवैध रूप से उपयोग किया गया। जिस कारण विभाग को कुल 27 हजार 9 सौ 47 रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। मौके पर चोरी पकड़े जाने के बाद अधिकारियों ने मौके से तार आदि जप्त कर लिया। वही दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी गणेश पासवान द्वारा मेन एलटी पोल से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। जिसपर विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली संबंधन से संबंधित कागजात की मांग किए जाने पर उपभोक्ता द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अधिकारियों ने उसका भी तार आदि जप्त कर उसके विरुद्ध 5हजार 6सौ 22रुपए का आर्थिक क्षति विभाग को होने के आरोप में नामजद प्रथिमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में बालिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि पातेपुर पवार सब स्टेशन के जेई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर दो लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में नामजद प्रथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!