युवक बना गाड़ी सवार नशे खुरानी गिरोह बदमासों का शिकार
वैशाली: महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी में नशे खुरानी गिरोह द्वारा एक युवक से पैसा व अन्य समानों की लूटकर उसे नशे के हालत में देर रात लालबा चंबर में फेंक कर भाग निकला । पीड़ित युवक को होश आने पर शनिवार को ग्रामीणो को आपबीती बताई । युवक के अनुसार वह बेतिया का रहने वाला है । जहां शनिवार को दिल्ली से पटना जंक्शन पर उतरा था । जहां युवक को एक गाड़ी सवार नशे खुरानी गिरोह बदमासों ने उसे बैठकर उसके पास से रुपया व मोबाइल छीन लियाऔर उक्त युवक को गाड़ी से लालबा चंबर में उसे धक्का देकर गिरा कर भाग निकला।जहां सुबह ग्रामीणो ने नशे के हालत में देख उसे महुआ पुलिस थाने को सूचना दी । जहां सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!