सरकारी कर्मचारी के घर को चोरों ने किया पांच लाख रूपये से अधिक के जेवर चोरी
वैशाली: लालगंज ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरों की घटना भी शुरू हो गई। जिसकी शुरुआत चोरों ने लालगंज बाजार से की है। लालगंज गांधी चौक से महावीर चौक जाने वाले मार्ग में मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी शिवदत्त पंजीयार के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसा चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं चोरों ने घर रखा गोदरेज अलमीरा, पेटी बक्सा तोड़कर 95 हजार नकद समेत करीब पांच लाख रूपये से अधिक के जेवर पर हाथ साफ किया है। पीड़ित गृहस्वामी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सूचना पर लालगंज थाने से पहुंचे एसआई रघुवर साह ने पुलिस बल के साथ घटना की छानबीन की गई । छानबीन के दौरान पुलिस ने चोर का चप्पल भी बरामद किया है। वहीं घर से बाहर खुले में एक छोटा सा बैग भी मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चोरों ने इस घटना को काफी इत्मीनान से अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने घर में रखा एक एक सामान को बिखेर दिया है। पुलिस का कहना है की जल्द ही चोरों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!