Breaking News

दो अलग अलग गांव से दो नाबालिग लड़की के अपहरण कर लिए जाने का ममला में आवेदन दर्ज


वैशाली:
पातेपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव से दो नाबालिग लड़की के अपहरण कर लिए जाने का ममला प्रकाश में आया है। इस दोनो मामले में लड़की के सवजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पातेपुर पुलिस अलग अलग प्रथिमिकी दर्ज कर लड़की को बरामद करने एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी कर रही है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव से हुए दो नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रमोद सिंह एवं उसका पुत्र जयनाथ सिंह, निलेश कुमार, पुत्री अनिमा देवी, रूपम कुमारी, पुतोह रीना देवी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण कर लिया है। लड़की की मां ने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा पूर्व में भी परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। वही दूसरी ओर एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण किए जाने के मामले को लेकर लड़की के पिता ने तीसीऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव निवासी शिवचंद्र सहनी के पुत्र द्वारा लड़की को बहला फुसला कर गलत नियत से अपहरण कर लिया गया है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया की शिवचंद्र सहनी का पुत्र उसके लड़की के मोबाइल पर फोन किया करता था। दोनो मामले में लड़की के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रथिमिकी दर्ज लड़की की बरामदगी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!