Breaking News

वाई एन आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में विश्वकर्मा कास्ट विकास समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित


वैशाली: 
महुआ- प्रखंड क्षेत्र के कढनिया स्थित वाई एन आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रांगण में विश्वकर्मा कास्ट विकास समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 24 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालयों पर प्रस्तावित धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई एवं उपस्थित लोगों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश शर्मा ने की वहीं संचालन रत्नेश कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, डॉ अर्जुन शर्मा एवं रामनाथ शर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बढई समाज आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है एवं जाति के 98 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं. जिसको उचित हक और अधिकार दिलाने के लिए संगठन लगातार संघर्ष करती आ रही है. उसी क्रम में 12 सूत्री मांगों को लेकर 24 जनवरी को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन आयोजित की गई है. जिसमें अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. वक्ताओं ने बताया कि संगठन की मुख्य मांगे छोटे आरा मिल को औजार घोषित करने, सरकारी कार्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति का अधिकार बढ़ाई और लोहार को देने, बिना सूद के ₹100000 तक का प्रारंभिक पूंजी देने, राजनीति में उचित भागीदारी देने आदि सहित कुल 12 सूत्री मांगे शामिल है. मुख्य अतिथि शिवपूजन ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह से 24 जनवरी की तैयारी में जुट जाने तथा हर घर जाकर संगठन की जानकारी देने का आह्वान किया. वहीं 24 जनवरी को अपनी दुकान दौड़ी बन्द कर जिला मुख्यालय में उपस्थित होने का आह्वान किया. ताकि धरना कार्यक्रम सफल हो और सरकार हमारी मांगे मानने के लिए मजबूर हो. वही आरा मिल संचालक सूर्यानंद शर्मा के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की गई. इस मौके पर जिला सचिव सुशील शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, अमित कुमार, सुदामा शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!