Breaking News

एक दिवसीय भक्तिमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


वैशाली
/महुआ प्रखंड क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में स्थित श्री श्री 1008 बाबा केशवानंद स्वामी (राष्ट्रमंडल मंदिर) के परिसर में हर साल की भांति इस साल भी देवोत्थान के अवसर नाथ बाबा के पुजारी उमेश कुमार के द्वारा एक दिवसीय भक्तिमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शनिवार को बाबा केशवानंद स्वामी जी के समाधी स्थल पर विशेष पूजा पाठ के बाद विश्व कल्याण को लेकर अष्टयाम यज्ञ आयोजित कर तीन घंटों तक रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम मंत्र जाप किया गया। यज्ञ प्रारंभ आचार्य ब्रह्मानंद मिश्रा ने किया वहीं मुख्य यजमान पवन कुमार मिश्रा थे । वही मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । यज्ञ की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा किया गया । इसके बाद रात्रि में व्यास बिराजन सिंह के द्वारा राम विवाह प्रसंग कर भजन कीर्तन किया गया । इस मौके पर विवेकानंद सिंह , वशिष्ठ सिंह, पुनेश्वर सिंह, अमर मिश्रा, संत बुधन बाबा , अभय मिश्रा , मोहन कुमार , तुफानी मिश्रा , सत्यम मिश्रा , सुनील सिंह, अशोक सिंह, शिवकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नगीना सिंह, ढोलक वादक लालटू सिंह, बच्चा सिंह,ब्रह्मदेव महतो, , फुदन मिश्रा , नाथू रजक , बोधु पंडित सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!