अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए किया गया जमीन चिन्हित
वैशाली जिला के बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर मंसूरपुर में नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रावास एवं प्रध्यापक आवास के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। अभियंत्रण महाविद्यालय के पास ही कृषि विभाग की 5.44 एकड़ जमीन इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है ।आज जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा स्वयं महाविद्यालय जाकर वहां के परिसर को देखें और महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्रचार्य एवं प्रध्यापकों के साथ बैठक कर सभी जरूरी जानकारी प्राप्त किए। इस दौरान जिलाधिकारी उपस्थित सभी महानुभाव का परिचय प्राप्त किए तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई असुविधा हो तो बता दिया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग की उस भूमि का अवलोकन किया गया और अंचलाधिकारी बिदुपुर को एक प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बिदुपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!