Breaking News

पातेपुर बीडीओ घटना के प्रमुख पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


वैशाली:
पातेपुर पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए प्रमुख पति को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है गिरफ्तार प्रमुख पति पर बीडीओ के साथ मारपीट करने का आरोप है।

मंगलवार की सुबह प्रमुख रेणु देवी के पति व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय को जेल भेजे जाने की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए कुछ देर के लिए लोगों ने महुआ ताजपुर रोड को बहुआरा में जाम कर दिया वहीं भारी संख्या में लोग थाना पर पहुंचे थाने पर पहुंचे लोगों का कहना था कि जब प्राथमिकी दोनों पक्ष की ओर से हुई है तो तो गिरफ्तारी सिर्फ प्रमुख पति की ही कयुं पुलिस प्रशासन के द्वारा बीडीओ मनोज कुमार राय को गिरफ्तार कयुं नहीं किया गया है। थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर पुलिस ने गणेश राय को हाजीपुर जेल भेज सकी। वहीं घटना को लेकर सहमे प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मीयों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय बंद रखा जिसे लेकर पुरे प्रखंड परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। दोपह बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी वरिय पदाधिकारी के आदेश पर अपने अपने काम पर लौटे एवं कार्यलय खोला। गौरतलब होगा कि सोमवार की दोपहर बाद अपने कार्यालय कक्ष में बैठे बीडीओ मनोज कुमार राय के साथ प्रमुख पति एवं उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट की गई थी बीडीओ को अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह अपने सरकारी आवास में भागना पड़ा था। जहां से पुलिस बीडीओ को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी ले गयी थी जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया था सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था जहां बीडीओ का इलाज चल रहा है। इस मामले में में बीडीओ मनोज कुमार राय के द्वारा प्रमुख रेणु देवी के पति गणेश राय सहित छह लोगों के विरुद्ध नामजद एवं चार पांच अज्ञात लोगों के ्विरुद्धप्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं प्रमुख रेणु देवी के द्वारा बीडीओ मनोज कुमार राय के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करने एवं छीन छोड़ करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मंगलवार को एसडीएम संदीप कुमार एसडीपीओ पुनम केसरी पातेपुर थाना एवं प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं मामले की संघन जांच पड़ताल की।

वहीं थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है एवं आरोपीतों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी की जा रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!