Breaking News

शराब बंदी से हो रहे है गरीब तनावमुक्त: शिवचन्द्र राम


वैशाली: बिदुपुर
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि सरकार के शराब बंदी कानून से दबे कुचले और गरीब लोगों को लाभ हुआ है उनका परिवार तनावमुक्त होकर खुशहाली से जी रहे है तीन सौ रुपये मजदूरी करने वाला ढाई सौ रुपये का पी जाता था जिससे कष्टमय जीवन जीते थे श्री राम बिदुपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा द्वारा सरकार पर की गई टिप्पणी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार की और देश की जनता विजय कुमार सिन्हा और उनके पार्टी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रहे है आठ साल शाशन के हो गए कितना काला धन लाया गया किन किन गरीबो के खाते में 15- 15 लाख रुपये जमा हुए दो करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से आठ साल में कहा कहा सोलह करोड़ लोगों को रोजगार मिला जनता हिसाब मांग रही है नोट बंदी और जीएसटी से जो ब्यापार में घाटा हुआ रोजगार तबाह हुए महंगाई से गरीब पीस रहे है इसका हिसाब उन्हें देना चाहिए उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनाव के समय दस लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किये थे मौका मिलते ही लगातार नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे है जिसे सारा बिहार देख रहा है मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामबच्छन राय, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद यादव, युवा राजद की जिला उपाध्यक्ष आजय यादव, अमरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!