Breaking News

पूर्व मंत्री स्व०मुनीश्वर प्रसाद सिंह की नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/
महनार- प्रखर समाजवादी नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व०मुनीश्वर प्रसाद सिंह की नौंवी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव वासुदेवपुर चन्देल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हे सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित की और मुनीश्वर बाबू जैसे सामाजिक पुरोधा के आदर्शो, उनके सिद्धान्तों व समाजहित, राज्यहित तथा देशहित में किये गये कार्यो को याद करते हुए उनके सिद्धान्तों व विचारो को अपनाने का संकल्प लिया।पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि महनार अनुमंडल में मुनीश्वर बाबू के योगदानों को भुलाया नही जा सकता।उन्होंनेअंग्रेजों के यातनाओं को झेलकर देश को आजादी दिलायी थी और मंत्री रहते हुए अपने परिवार के बारे में कुछ नही सोचा क्योंकि वे अपना परिवार पूरे बिहार व देश को मानते थे। वक्ताओं ने भी अपने-अपने संबोधन में मुनीश्वर बाबू के योगदानों और उनकी समाजवादी विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनीश्वर बाबू महान स्वतन्त्रता सेनानी के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के पुरोधा, समाज के शोषितो वंचितों की आवाज़ को बुलंद करने वाले थे। लोगों ने कहा कि आज एक बार मुखिया या विधायक बनने पर नेता अपना ही नही बल्कि कई पीढ़ियों के लिए धन अर्जन कर लेते हैं, जबकि मुनीश्वर बाबू ने अपने रहने के लिए घर तक नही बनवाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रामलवलीन राय ने किया। जबकि संचालन मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, प्रखंड प्रमुख सबिता देवी, उप प्रमुख कल्याणी देवी, सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला, गणेश राय, अजय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, विपिन ठाकुर, जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ प्रेमनाथ सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, मनोज सिंह, जवाहर साह, संजय कुमार राय, गंगा राय, लड्डू लाल, देवेंद्र सिंह, ऋषि कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, राममोहन राय, मिंटू सिंह, राकेश कुमार सिंह, चंद्रकेश नारायण सिंह, सतीश कुमार सिंह, कुशेश्वर समेत सैंकड़ो लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!