इंडो नेपाल बॉर्डर से तस्करी के बत्तीस बोरा खाद जब्त ,एक खाद तस्कर भी दबोचा गया गिरफ्तार
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव के समीप से पुलिस,एसएसबी और कृषि विभाग की कार्रवाई में नेपाल ले जा रहे खाद की बोरियों को जब्त किया गया। वहीं इस कारवाई में आठ साइकिल,एक बाइक सहित एक खाद तस्कर को धर दबोचा गया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि खाद जब्ती की कार्रवाई पिलर संख्या 419/3 के समीप से की गयी है। इस कारवाई में 32 बोरा खाद सहित खमिहा के राजेश प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार के आवेदन पर खाद तस्कर खमिहा गांव निवासी राजेश प्रसाद कुशवाहा के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जेल भेजा गया राजेश प्रसाद कुशवाहा काॅस्मोटिक व सुपारी तस्करी के मामले में भी नामजद अभियुक्त है। उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती इनरवा बाजार के चोर गली और हनुमान गली से खाद तस्करी जोरों पर है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!