Breaking News

राहुल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मुजी बना विजेता


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) बाजार समिति के मैदान में राहुल कप क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में मुजी की टीम ने नटवार पराजित करके टूर्नामेंट का विजेता बना। इससे आयोजक अंकित कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें के नटवार एव मूंजी की टीम फाइनल में पहुंची। विजेता और उप विजेयता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिंह , समाजिक कार्यकर्ता बिहारी प्रसाद गुप्ता ,विजय सेठ , धनजी सिह, भुल्लन पहलवान, बृज बिहारी प्रसाद, चुनचुन पासवान , अरविंद कुमार , प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार, अनिल कुमार , रौशन कुमार , दानिश खान, लवकुश कुमार , सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!