Breaking News

शिक्षक के पिटाई से छात्रा की हाथ टूटने के मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार


वैशाली:
लालगंज शिक्षक के पिटाई से छात्रा की हाथ टूटने के मामले में आरोपी शिक्षक पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दरअसल दो दिन पूर्व राजकीय मध्य विद्यालय अताउल्लाहपुर हिंदी में पंचम वर्ग की छात्रा की शिक्षक अनिल कुमार ने हाथ में मरोड़ दिया था जिससे बच्ची का हाथ टूट गया। इस घटना जानकारी लोगों ने शिक्षा विभाग को दी। जिसके बाद सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत किरण अताउल्लाहपुर विद्यालय पहुंचकर एक एक कर सभी शिक्षक से घटना के बारे में जानकारी ली। वही छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ किया गया। इस दौरान लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एक बच्चे को पीट दिया था। उसी दिन उसी विद्यायल में सहायक शिक्षक अनिल कुमार ने एक बच्ची का हाथ मरोड़ दिया जिससे बच्ची का हाथ टूट गया। घटना की जानकारी लेने के बाद डीपीओ ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा शिक्षक अनिल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। वहीं बच्ची की इलाज का भी व्यवस्था कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!