Breaking News

अष्टयाम यज्ञ के लिए निकली हुई कलश यात्रा


वैशाली:
महुआ के नगर परिषद स्थित वार्ड संख्या 01 त्रिलोकचक में अष्टयाम यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 251कलशधारी महिलाएं व वालाएं शामिल हुई।

   यह यात्रा त्रिलोकचक काली स्थान यज्ञ स्थल से निकलकर अनुमंडल अस्पताल से होकर महुआ प्रेमराज मार्ग होते हुए काली घाट वाला नदी किनारे पहुंची। जहां पर कलश में पहलेजा धाम से लाए गए गंगाजल को भरा गया। यहां मंत्रोचार से इलाका गूंज उठा। यहां पर पूजन कर श्रद्धालुओं ने गंगाजल से भरा कलश लेकर यज्ञ स्थल के लिए निकल पड़े। इस दौरान देवी-देवताओं के जयघोष से इलाका गूंजता रहा। इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!