Breaking News

अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी हुई पूरी


वैशाली:
पातेपुर जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम एवं अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. आगामी गुरुवार को होने वाले अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन एवं प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी समेत प्रखंड एवं जिला स्तर के 33 विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय में पूरे जोर शोर से तैयारी कराई जा रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित की गई है. कार्यक्रम में कुल 33 विभाग के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में अलग अलग काउंटर बनाए जा रहे है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अलग से वैक्सिनेशन काउंटर के साथ स्वास्थ्य सेवा का काउंटर लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पातेपुर अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!