Breaking News

एक ही दिन में करायी गयी जिला के सभी हल्कों की जाँच


वैशाली: हाजीपुर,
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली के सभी राजस्व हल्कों की जाँच एक दिन में कुल 142 निरीक्षी पदाधिकारियों के द्वारा करायी गयी। इसके लिए जिला के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया गया था एवं सभी राजस्व कर्मचारियों को जरूरी सभी अभिलेखों के साथ हल्का में उपस्थित रहने को कहा गया था। हल्कों की जाँच करने वाले सभी 142 पदाधिकारियों को जिला से एक प्रपत्र दिया गया था जिसमें 20 बिन्दुओं पर जाँच कर प्रतिवेदन संध्या छः बजे तक ऑनलाईन / ऑफलाईन अपर समाहर्त्ता वैशाली के कार्यालय में हस्तगत करा देने का निर्देश दिया गया था। यह जॉच कल दिनांक 21-11-2022 को कराया गया।

 हल्का जाँच के बाद हल्का कार्यालय ठीक से संचालित है या नही, कर्मचारी का निजी व्यक्ति या दलालों द्वारा कार्यों का निष्पादन किया जाता है कि नही, कार्यालय में राजस्व कर्मचारी नियमित रूप से बैठते है या नहीं, सरकारी जमीन को राजस्व कर्मचारी द्वारा चिन्हित किया गया है या नही, हाँ तो पंजी संधारित है कि नही, भूमि विवाद की पंजी संधारित है या नही, कार्यालय में उपलब्ध सुविधाए, लंबित भूमि विवाद की संख्या, जमाबंदी पंजी की उपलब्धता एवं इसकी स्थिति, हल्का में लंबित दाखिल-खारिज की संख्या, भूमि परिमार्जन की स्थिति, अभियान बसेरा की स्थिति, अतिक्रमण से संबंधित संधारित पंजी की स्थिति, 3ए एवं 3 एए पंजी संधारण की स्थिति, ऑफलाईन दाखिल-खारिज की स्थित ऑनलाईन दाखिल-खारिज की स्थिति, लगान वसूली ऑनलाईन / ऑफलाईन की स्थिति, यदि कोई कर्मचारी एक से अधिक हल्का के प्रभार में है तो हल्का में बैठने की तिथि पर प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। इसके अतिरिक्त सभी जगह से पब्लिक फीडबैक भी प्राप्त करना था।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!