दुग्ध उत्पादकों को बोनस के साथ पुरस्कार से किया गया सम्मानित
दावथ( रोहतास) रविवार को दावथ पंच मंदिर दुग्ध उत्पाद सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा प्रथम बोनस वितरण कार्यक्रम में श्री दिनेश राय कैंप प्रभारी पर्यवेक्षक श्री कमलेश कुमार मिश्रा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सचिव राधेश्याम सिंह के उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोनस वितरण दूध खरीद के लाभ के आधार पर अक्टूबर 2019 से मार्च 2022 तक दुग्ध उत्पादकों को समिति के लाभ में कुल बोनस राशि 151094 रुपए दुग्ध उत्पादकों को बीच वितरण किया गय साथ ही उपहार स्वरूप 5 लीटर का स्टील कैन,इनपुट मिनरल, कृमि नाशक दवा, कैल्शियम का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैंप प्रभारी दिनेश राय ने दुग्ध उत्पादकों को मवेशियों के देखभाल समय-समय पर कृमि नाशक दवा के साथ नमक प्रतिदिन देने के लिए सुझाव दिया साथ ही उत्पादकों को अपने मवेशियों को पूर्ण रूप से देखभाल करने के लिए कई सलाह दीया । बोनस और उपहार पाने वाले दूध उत्पादक रामेश्वर सिंह, विकास सिंह, जयराम सिंह ,गुप्तेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, जगनारायण सिंह ,ललिता देवी ,फुरकान खान ,शंकर चौधरी, मालिक दुबे ,दूधनाथ सिंह, नीतीश कुमार, इंद्रदेव सिंह ,जीतन सिंह ,मुकेश कुमार, जितेंद्र पाल शिवानंद सिंह ,मुस्तकीम अली , सरोज कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!