Breaking News

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से दुसरे बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत, परीजनो मे कोहराम


वैशाली: महुआ
मुजफ्फरपुर  मुख्य सड़क  मार्ग के अक्षयवट कॉलेज के निकट एक तेज रफ्तार की बाइक की ठोकर से दुसरे बाइक पर सवार एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं  एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना से आक्रोशितों ने टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क को  घंटो जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई । मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के करहटिया गांव निवासी राम प्रवेश राय अपनी बाइक से महुआ से अपने घर जा रहे थे। 

इसी दौरान महुआ मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग के अक्षयवट कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार की बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण रामप्रवेश राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं रामप्रवेश राय की मौत के बात आक्रोशित लोगों ने महुआ मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग के अक्षयवट  कॉलेज के पास सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया।मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया तथा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक रामप्रवेश की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव करहटिया पहुंची सैकड़ों की संख्या में लोग अक्षयवट कॉलेज के पास जमा हो गए तथा सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।

 सड़क जाम के कारण महुआ मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग पर आवागमन ठप हो गई। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, सब इंस्पेक्टर मोनी कुमारी, पुष्पराज शर्मा सहित पुलिस बल के साथ जामा स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे बाद में थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पूर्व जिला पार्षद  सह आप नेता अशोक कुमार अकेला के काफी प्रयास के बाद करीब 3 घंटे के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और परिचालन शुरू हुआ। पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!