Breaking News

ढाब में से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

बिदुपुर थाने के लिटियाही दियारे के ढाब में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।प्रथमदृष्टया पुलिस युवक की मौत को हादसा बता रही है।और शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर हाजीपुर भेजी है।

  मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर गांव के बिलट राम का लड़का शांता कुमार जो दियारे से मवेशी का चारा लेने गया था उसका शव दियारे के ढाब में मिला।स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके पश्चात मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि युवक की मौत नशे आदि के लत के कारण हुई प्रतीत होती है,वैसे मृतक के परिजन के शिकायत और पोष्टमार्टम रिपोर्ट के मद्देनजर पुलिस मामले में आगे की कारवाई करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!